पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 15015/15016 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में वर्तमान में चल रहे कन्वेंशनल कोच के स्थान पर नए एलबीएच कोच लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत इन गाड़ियों की संरचना में परिवर्तन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 15015 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में 4 जुलाई से 5 सितंबर तक तथा 15016 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में 7 जुलाई से 8 सितंबर तक गाड़ियों की संरचना में परिवर्तन किया जा रहा है। अब एलबीएच रैक की इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 2, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 7 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 3 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।