Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » गोरखपुर में 60 से ज्यादा बच्चों की मौत पर विपक्ष बिफरा (लीड-1)

गोरखपुर में 60 से ज्यादा बच्चों की मौत पर विपक्ष बिफरा (लीड-1)

लखनऊ, 12 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 60 से ज्यादा बच्चों की मौत को लेकर शनिवार को योगी आदित्यनाथ सरकार की कड़ी निंदा की और राज्य के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की।

वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के अध्यक्ष राज बब्बर के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को गोरखपुर में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का दौरा किया और इस त्रासदी के लिए आदित्यनाथ से व्यक्तिगत तौर पर माफी मांगने को कहा।

राज्य में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस मामले में मुख्यमंत्री के मौन पर सवाल उठाया।

सपा के महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा, “गोरखपुर में जहां इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौतें हुई हैं, वह मुख्यमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र और गृह नगर है। पदभार संभालने के बाद से वह कई बार वहां जा चुके हैं और यह दुखद है कि पिछले 24 घंटों में उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा।”

यादव ने इस मामले में असक्रियता के लिए राज्य की भाजपा सरकार की भी निंदा की। उन्होंने कहा, “गोरखपुर में कोई भी अधिकारी किसी की नहीं सुनता या किसी के प्रति जवाबदेह नहीं है। ऐसा मालूम होता है कि ऐसे अधिकारियों को खुद मुख्यमंत्री से संरक्षण प्राप्त है।”

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ सपा नेता राम गोविंद चौधरी भी गोरखपुर अस्पताल का दौरा करने वाले हैं।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भी योगी सरकार पर हमला बोला।

उन्होंने कहा, “भाजपा कभी अपनी गलती स्वीकार नहीं करेगी। इसलिए मैं यह उन पर ही छोड़ती हूं कि वे इसके जिम्मेदार लोगों को बर्खास्त करें।”

हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष पर जवाबी हमला करते हुए आरोप लगाया कि विपक्ष ऐसे गंभीर मुद्दे पर भी राजनीति कर रहा है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “भाजपा सरकार आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य और जनता के कल्याण के लिए काम कर रही है, इसलिए विपक्ष इससे क्षुब्ध होकर निराधार आरोप लगा रहा है।”

–आईएएनएस

पिछले पांच दिनों में एंसेफलाइटिस और कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के कारण मरने वाले 63 बच्चों के परिजनों से मुलाकात की।

नेताओं ने अस्पताल के बाल चिकित्सा वॉर्ड का भी दौरा किया।

आजाद ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह त्रासदी राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की लापरवाही से हुई है। उन्होंने साथ ही आदित्यनाथ से भी माफी मांगने को कहा।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा और चिकित्सा शिक्षा के लिए जिम्मेदार दोनों मंत्रियों को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।

उन्होंने कहा, “इन लापरवाह लोगों को पद पर बने रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।”

गोरखपुर में 60 से ज्यादा बच्चों की मौत पर विपक्ष बिफरा (लीड-1) Reviewed by on . लखनऊ, 12 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 60 से ज्यादा बच्चों की मौत को लेकर शनिवार को योगी आदित्यनाथ सरकार की कड़ी निंदा की और राज्य के लखनऊ, 12 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 60 से ज्यादा बच्चों की मौत को लेकर शनिवार को योगी आदित्यनाथ सरकार की कड़ी निंदा की और राज्य के Rating:
scroll to top