Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » गोल्ड कोस्ट 2018 सीडब्ल्यूजी क्वींस बेटन पहुंची ब्रूनेई

गोल्ड कोस्ट 2018 सीडब्ल्यूजी क्वींस बेटन पहुंची ब्रूनेई

बंदर सेरी बेगावान, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। अगले साल होने वाले 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की क्वींस बेटन रिले अपने 388 दिन के सफर के मकसद के तहत ब्रूनेई पहुंच गई है।

बंदर सेरी बेगावान, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। अगले साल होने वाले 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की क्वींस बेटन रिले अपने 388 दिन के सफर के मकसद के तहत ब्रूनेई पहुंच गई है।

यह रिले पूरे 70 राष्ट्रों और क्षेत्रों से होकर गुजरेगी जो अभी तक राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास की सबसे बड़ी रिले होगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बेटन की मेजबानी आस्ट्रेलिया का उच्चायोग करेगा जहां तकरीबन 100 मेहमान मौजूद रहेंगे जिनमें विदेशी प्रतिनिधि और ब्रूनेई की तरफ से राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने वाले और ले चुके खिलाड़ी भी शामिल होंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्रूनेई में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त निकोला रोसेनब्लम के हवाले से लिखा है, “हम क्वींस बेटन रिले की मेजबानी करके गर्व और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यहां से यह गोल्ड कोस्ट का सफर तय करेगी जहां आस्ट्रेलिया खेलों की मेजबानी करेगा।”

230,000 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इस रिले की शुरुआत बकिंघम में 13 मार्च 2017 से हुई थी। यह गोल्ड कोस्ट चार अप्रैल 2018 को पहुंचेगी।

यह बेटन ब्रूनेइ, मलेशिया से होकर आई है और यहां से बुधवार को यह सिंगापुर के लिए प्रस्थान करेगी।

गोल्ड कोस्ट 2018 सीडब्ल्यूजी क्वींस बेटन पहुंची ब्रूनेई Reviewed by on . बंदर सेरी बेगावान, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। अगले साल होने वाले 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की क्वींस बेटन रिले अपने 388 दिन के सफर के मकसद के तहत ब्रूनेई पहुंच गई है। बंदर सेरी बेगावान, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। अगले साल होने वाले 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की क्वींस बेटन रिले अपने 388 दिन के सफर के मकसद के तहत ब्रूनेई पहुंच गई है। Rating:
scroll to top