कुआलालंपुर, 28 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अजितेश संधु शनिवार को संपन्न हुए पीजीएम एमआईडीएफ केएलजीसीसी चैम्पियनशिप में संयुक्त रूप से 22वां स्थान हासिल कर सके।
दूसरे राउंड तक 14वें स्थान पर रहे अजितेश टूर्नामेंट के आखिरी राउंड में एक ओवर 72 का स्कोर कर सके और आठ स्थान फिसल गए। अजितेश का ओवरऑल स्कोर दो अंडर 211 रहा।
तीसरे राउंड में अजितेश की शुरुआत बेहद खराब रही और वह पहले ही होल पर डबल बोगी लगा बैठे। छठे और 11वें होल पर बर्डी लगाकर उन्हें वापसी की कोशिश की, लेकिन 13वें, 15वें और 18वें होल पर तीन शॉट चूकने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा।
फिनलैंड के जेन कास्के ने तीसरे राउंड में सात अंडर 64 का स्कोर किया और पांच शॉट के अंतर से विजेता रहे। एशियन डेवलपमेंट टूर (एडीटी) पर यह उनकी दूसरी खिताबी जीत है। उनका ओवरऑल स्कोर 14 अंडर 199 रहा।
एडीटी टूर का अगला और वर्ष का आखिरी टूर्नामेंट अब बूनचू रुआंगकिट चैम्यिनशिप होगा जिसका आयोजन 24 से 27 दिसंबर के बीच थाईलैंड के रैंचो चानरवी गोल्फ एंड कंट्री रेसॉर्ट में होगा।