Thursday , 16 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » गोल्फ : कैरियरबिल्डर चैलेंज में संयुक्त 28वें रहे लाहिड़ी

गोल्फ : कैरियरबिल्डर चैलेंज में संयुक्त 28वें रहे लाहिड़ी

ला क्विंटा (कैलिफोर्निया), 25 जनवरी (आईएएनएस)। पहले दौर में शानदार प्रदर्शन करने के बाद शीर्ष भारतीय खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी अगले तीन राउंड में खास नहीं कर सके और रविवार को संपन्न 5,800,000 डॉलर इनामी कैरियरबिल्डर चैलेंज में संयुक्त रूप से 28वां स्थान हासिल कर सके।

पीजीए वेस्ट के टीपीसी स्टेडियम कोर्स में हुए टूर्नामेंट के चौथे राउंड में लाहिड़ी ने एक अंडर 71 का स्कोर किया।

41वीं विश्व वरीयता प्राप्त लाहिड़ी का ओवरऑल स्कोर 14 अंडर 274 रहा। उन्होंने पहले राउंड में 64, दूसरे राउंड में 68 और तीसरे राउंड में 64 का स्कोर किया था।

लाहिड़ी खिताब विजेता अमेरिका के जेसन डफनर से रेगुलेशन प्ले तक 11 स्ट्रोक पीछे रहे। चार राउंड की समाप्ति पर डफनर स्वीडन के डेविड लिंगमर्थ के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे।

डफनर ने हालांकि दूसरे प्ले ऑफ होल पर पार स्कोर करते हुए खिताब जीत लिया।

एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट विजेता लाहिड़ी चौथे राउंड की शुरुआत अच्छी नहीं कर सके और तीसरे तथा पांचवें होल पर शुरुआत में ही दो बोगी लगा बैठे।

इसके बाद हालांकि उन्होंने वापसी करते हुए आठवें और नौवें होल पर दो बर्डी भी लगाए और मध्यांतर तक पार स्कोर हासिल कर लिया।

मध्यांतर के बाद बेहद संभलकर खेल रहे लाहिड़ी 11वें होल पर एकमात्र बर्डी हासिल कर सके।

गोल्फ : कैरियरबिल्डर चैलेंज में संयुक्त 28वें रहे लाहिड़ी Reviewed by on . ला क्विंटा (कैलिफोर्निया), 25 जनवरी (आईएएनएस)। पहले दौर में शानदार प्रदर्शन करने के बाद शीर्ष भारतीय खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी अगले तीन राउंड में खास नहीं कर सके ला क्विंटा (कैलिफोर्निया), 25 जनवरी (आईएएनएस)। पहले दौर में शानदार प्रदर्शन करने के बाद शीर्ष भारतीय खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी अगले तीन राउंड में खास नहीं कर सके Rating:
scroll to top