कुआलालंपुर, 1 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी का इस बार एशियन टूर चैम्पियन बनना लगभग तय हो चला है।
रविवार को 70 लाख डॉलर इनामी राशि वाले सीआईएमबी क्लासिक टूर्नामेंट के समापन के साथ ही मेरिट में शीर्ष पर चल रहे लाहिड़ी का शीर्ष स्थान के साथ ही वर्ष की समाप्ति करने का दावा बेहद मजबूत हो चुका है।
मेरिट में लाहिड़ी से ठीक नीचे क्रमश: दूसरे और तीसरे क्रम पर चल रहे आस्ट्रेलिया के स्कॉट हेंड और एंड्र डॉड्ट सीआईएमबी क्लासिक में लाहिड़ी से पीछे रह गए।
इसके साथ ही लाहिड़ी ने हेंड से इनामी राशि का अंतर 647,453 डॉलर कर लिया।
सीआईएमबी क्लासिक में 14 अंडर 274 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 21वां स्थान हासिल करने वाले लाहिड़ी ने कहा, “हमने देखा, काफी मजेदार चीजें यहां हुईं। मैंने पूरे वर्ष जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे मैं बेहद रोमांचित हूं।”
मौजूदा एशियन टूर सत्र में अब तक 11.3 लाख डॉलर इनामी राशि जीत चुके लाहिड़ी ने आगे कहा, “ऐसे में उम्मीद करता हूं कि यदि सारी चीजें ऐसे ही चलती रहीं तो इस वर्ष मैं ऑर्डर ऑफ मेरिट विजेता बनूंगा। मैं इसे हासिल करना चाहता था और अब तक चूक जाता था। जब भी मैं एशियन टूर विजेता बनूंगा, वह मेरे लिए विशेष क्षण होगा।”
एशियन टूर के मौजूदा सत्र में अभी छह स्पर्धाएं और रह गई हैं तथा हेंड का मानना है कि लाहिड़ी ने एशियन टूर का नया विजेता बनने के लिए पर्याप्त प्रदर्शन किया है।
एशियन टूर में लाहिड़ी को अब शीर्ष से अपदस्थ करने के लिए हेंड या डॉड्ट में से किसी एक को शेष सभी स्पर्धाएं जीतनी होंगी।