जकार्ता, 27 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय गोल्फ खिलाड़ी हिम्मत राय गुरुवार को दमाई इंदाह गोल्फ, बीएसडी कोर्स में चल रहे सिपुत्रा गोल्फप्रेन्योर टूर्नामेंट के दूसरे राउंड के बाद संयुक्त रूप से 35वें स्थान पर फिसल गए।
एक लाख डॉलर इनामी राशि वाले एशियन डेवलपमेंट टूर द्वारा मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट में हिम्मत ने दूसरे राउंड में एक अंडर 71 का स्कोर किया।
हिम्मत ने चौथे, पांचवें, आठवें और 13वें होल पर बर्डी लगाई, हालांकि वह नौवें, 11वें और 16वें होल पर तीन बोगी भी लगा बैठे। दिल्ली के हिम्मत का ओवरऑल स्कोर तीन अंडर 141 हो गया।
दूसरे राउंड के बाद थाईलैंड के सूतीजेत कूरातानापिसान पांच ओवर के स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं।
अमेरिका के जारिन टॉड दूसरे राउंड के बाद दूसरे स्थान पर, जबकि थाईलैंड के ही पानुवाट म्यूनलेक तीसरे स्थान पर रहे।
पहले राउंड के बाद शीर्ष पर रहे मलेशिया के गाविन ग्रीन भी दूसरे राउंड में बेहतर नहीं कर सके और संयुक्त रूप से 20वें स्थान पर फिसल गए।