पणजी, 25 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय नौसेना का डोर्नियर चौकसी विमान मंगलवार रात अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें तीन लोग सवार थे।
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि विमान में सवार लोगों में से एक को बचा लिया गया है, जबकि एक महिला अधिकारी सहित दो अन्य लापता हैं। लापता महिला अधिकारी का पति भी नौसेना में है।
दुर्घटनाग्रस्त विमान गोवा के डाबोलिम के पास स्थित भारतीय नौसेना स्टेशन आईएनएस हंस के नौसेना स्क्वाड्रन 301 का हिस्सा था।
अधिकारी ने बताया कि विमान एक प्रशिक्षण उड़ान पर था और मंगलवार रात 10.02 बजे नियंत्रण कक्ष का विमान से संपर्क टूट गया था।
अधिकारी ने बताया, “कमांडर निखिल जोशी को उस क्षेत्र में मछली पकड़ रहे मछुआरों ने बचाया। चालक सहित अन्य लापता लोगों के लिए तलाशी अभियान जारी है। हमने उन्हें बचाने के लिए नौसेना के छह जहाज और चार विमान भेजे हैं।”
नई दिल्ली के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल रॉबिन धवन भी गोवा लिए रवाना हो चुके हैं।
आईएनएस सतपुड़ा, आईएनएस बेतवा, आईएनएस सुभद्रा, आईएनएस कोरुवा, आईएनएस कोंडुल, आईएनएस मकर, आईएएनएस मतंगा और आईसीजीएस अमल सहित नौ जहाज नौसेना के कुछ विमानों के साथ इलाके में राहत और बचाव कार्य के लिए मौजूद हैं।
अधिकारी ने बताया, “जब आखिरी बार संपर्क हुआ था, तब विमान गोवा से दक्षिणपश्चिम में 25 समुद्री मील की दूरी पर था।”