पणजी, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के उरी कस्बे में सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की।
हमले में 17 जवान शहीद हो गए। सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को भी जवाबी कार्रवाई में मार गिराया।
पणजी में संवाददाताओं से बात करते हुए पारसेकर ने कहा, “जो कुछ भी हुआ, दुर्भाग्यपूर्ण था। ऐसा नहीं होना चाहिए था। मैं इसकी निंदा करता हूं। भारत सरकार को आक्रामक रुख अपनाने की जरूरत है।”
पारसेकर ने कहा, “सरकार को पर्याप्त उपाय ढूंढने पर ध्यान देना चाहिए, ताकि इस प्रकार की कोई घटना भविष्य में न हो।”
इस बीच, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपना गोवा का दौरा रद्द कर दिया है। वह रविवार शम तक उरी पहुंचने वाले हैं।