पणजी, 7 मार्च (आईएएनएस)। गोवा देश के समुद्र तट ‘नाइट लाइफ’ पर्यटन का प्रमुख गंतव्य है। पिछले साल यहां पहली बार 50 लाख से अधिक पर्यटक आए। यह जानकारी पर्यटन विभाग ने सोमवार को दी।
विभाग की ओर से जारी अधिकारिक बयान में कहा गया कि गत साल 52, 97, 902 पर्यटक यहां आए जिनमें 5, 41, 490 विदेशी और शेष देशी पर्यटक थे।
विभाग के आंकड़ों में यह भी दर्शाया गया है कि गत साल पर्यटकों की संख्या में कुल 30.54 फीसदी की वृद्धि हुई, जिनमें देसी पर्यटकों के आगमन में 34 और विदेशी पर्यटकों के आगमन में 5.4 फीसदी की वृद्धि हुई।
यूरोपीय देशों में लगातार आर्थिक मंदी के बावजूद रूस, संयुक्त अरब अमीरात, पुर्तगाल ब्रिटेन, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका और अन्य देशों से आने वाले पर्यटकों के आगमन में वृद्धि दर्ज की गई। इतना ही नहीं, मानसून के दौरान गत साल 18 प्रतिशत की तुलना में इस साल पर्यटकों की संख्या में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
राज्य के पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर ने कहा कि दुनिया भर में भू-राजनीतिक स्थिति नकारात्मक होने के बावजूद गोवा में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई जो बेहतर मार्केटिंग और पर्यटन को बढ़वा देने वाली पहल का नतीजा है।
अब यह उम्मीद की जा सकती है कि भविष्य में लोग गोवा को छुट्टियां मनाने के लिए प्रमुख गंतव्य के रूप में चुनेंगे।