पणजी, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर का कहना है कि पर्यटकों की हिफाजत और सुरक्षा के लिए गोवा के समुद्र तट पर पर्यटकों के लिए बने अतिथि गृहों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा।
पारुलेकर ने आईएएनएस को बताया कि नई ‘बीच शैक पॉलिसी’ के तहत जब अतिथि गृहों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, तभी 353 पर्यटक अतिथि गृहों को लाइसेंस दिए जाएंगे। इस नीति को शुक्रवार को मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने का इंतजार है।
नई नीति के तहत तीन साल तक कुटियों के संचालन के लिए लाइसेंस प्रदान किया जाएगा।
अस्थाई रूप से नारियल के पत्तों से बने कुटियानुमा अतिथि गृह पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।