Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘गौर हरि दास्तां’ में गंजे बने विनय पाठक

‘गौर हरि दास्तां’ में गंजे बने विनय पाठक

मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। अभिनेता विनय पाठक अपनी अगली फिल्म ‘गौर हरि दास्तां-फ्रीडम फाइल’ में स्वतंत्रता सेनानी गौर हरि दास का किरदार निभाएंगे। अपने किरदार से मेल खाने के लिए विनय गंजे बनेंगे।

किरदार के साथ पूरी तरह न्याय करने के लिए विनय ने गंजा होने का फैसला किया।

विनय ने जारी बयान में कहा, “बाल झड़ने से लेकर गंजा बनना शूटिंग के लिए खासा मुश्किल था। इसलिए मैंने गंजा होने से पहले कम बालों के साथ शूटिंग की।”

‘भेजा फ्राई’ फिल्म अभिनेता पाठक ने गौर हरि दास की शारीरिक कद-काठी को ध्यान में रखते हुए वजन कम किया और सेहत बनाई।

उन्होंने कहा, “फिल्म में किरदार के 30 सालों का सफर दिखाया गया है, इसलिए इसके मेकओवर पर काफी मेहनत की गई।”

स्वयं को किरदार से जोड़ने के लिए विनय ने मुंबई के दहीसर में दास के निवास स्थान और माहौल से परिचित हुए।

यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें विनय के अलावा कोंकणा सेन शर्मा, तनिष्ठा चटर्जी, रणवीर शौरी, असरानी, रजीत कपूर, विपिन शर्मा, सौरभ शुक्ला, विक्रम गोखले, मोहन कपूर, भरत दभोलकर और सिद्धार्थ जाधव भी हैं।

‘गौर हरि दास्तां’ में गंजे बने विनय पाठक Reviewed by on . मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। अभिनेता विनय पाठक अपनी अगली फिल्म 'गौर हरि दास्तां-फ्रीडम फाइल' में स्वतंत्रता सेनानी गौर हरि दास का किरदार निभाएंगे। अपने किरदार से मे मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। अभिनेता विनय पाठक अपनी अगली फिल्म 'गौर हरि दास्तां-फ्रीडम फाइल' में स्वतंत्रता सेनानी गौर हरि दास का किरदार निभाएंगे। अपने किरदार से मे Rating:
scroll to top