मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री-नृत्यांगना गौहर खान अपने प्रशंसकों पर गर्व करती हैं, क्योंकि उनके प्रशंसक उन्हें ऊंचा दिखाने के लिए दूसरे कलाकारों को नीचा नहीं दिखाते। उन्होंने कहा कि प्रशंसकों का प्यार उन्हें आगे बढ़ने और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देता है।
गौहर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अपनी भावनाएं साझा की और बताया कि उनके प्रशंसक उनके लिए किस तरह खास हैं।
गौहर ने रविवार रात ट्वीट किया, “मैं आपको बताना चाहती हूं कि आप सब बेहद खास हैं। यह चकित करने वाला है कि आप किसी को नीचा नहीं दिखाते हैं..मैं आप सभी को कई बातों के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं..मैंने देखा है कैसे लोग किसी कलाकार को उठाने के लिए दूसरे कलाकार को नीचे गिराते हैं..यह जरूरी नहीं..सच्चे प्रशंसक दूसरे कलाकार के साथ ऐसा कभी नहीं करते।”
अभिनेत्री गौहर खान रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ और कई फिल्मों जैसे ‘रॉकेट सिंह : सेल्समैन ऑफ द ईयर’ और ‘इशकजादे’ का हिस्सा भी रह चुकी हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे सम्मान पर गर्व है। उन्होंने अपने प्रशंसकों की सराहना की।
इन सबके बीच अभिनेत्री पंजाबी फिल्म उद्योग में भी कदम रखने जा रही हैं। उनकी पहली पंजाबी फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है।