सरकार के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि समय-समय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, आशा बहुओं, ग्राम रोजगार सेवकों आदि के प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इन संविदाकर्मियों की विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में विचार करने के लिए एक आयोग के गठन का निर्देश भी दिया है, जो इन संविदाकर्मियों की मांगों के सभी पहलुओं का परीक्षण कर डेढ़ माह में अपनी संस्तुतियां प्रस्तुत करेगा।