जर्जर हो चुकी बालकनी में हो चुके छेदों को लकड़ी के पटरों से छिपाने कोशिशें की जा रही हैं। उस पर तुर्रा ये कि इस जर्जर बालकनी के नीचे की गैलरी बच्चों के लिए रिजर्व रखी गई है।
उधर निर्माण कार्य की गुणवत्ता के हालात यह हैं कि ग्रीनपार्क स्टेडियम की सबसे वीवीआईपी ‘डायरेक्टर्स पवेलियन’ जरा सी बरसात में जलमग्न हो जाती है।
रविवार को जरा सी बारिश ने पूरे ग्रीनपार्क को डायरेक्टर्स पवेलियन की ओर रुख करने को मजबूर कर दिया। ग्रीनपार्क का यह पूरा वीवीआईपी इलाका किसी मलिन बस्ती सा नजर आ रहा था।
महज 15 मिनट की बारिश में यह वीवीआईपी गैलरी जलमग्न हो गई। ग्रीनपार्क को अंतिम रूप दे रहे यूपीसीए के अधिकारी और कर्मचारी मौन साधे रहे।
ग्रीनपार्क की मरम्मत का और देखरेख का काम कर रहे यूपीसीए के ललित खन्ना ने सफाई पेश करते हुए कहा, “अभी सफाई हो रही है।”
उधर बेहद जर्जर हालात में बालकनी की मरम्मत का काम शनिवार को भी हुआ। 500वां टेस्ट मैच बच्चों को फ्री में दिखाने की योजना की घोषणा आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला तीन दिन पहले ही कर चुके हैं। यूपीसीए ने फ्री में दी जाने वाली जगह को सी बालकनी के नीचे चुना जो पहले से ही जर्जर स्थिति में हैं।