एथेंस, 17 जून (आईएएनएस)। ग्रीस के प्रधानमंत्री अलेक्सी सिप्रास ने संतोषजनक विकास के लिए अपनी सरकार की 2016-21 योजना पेश की। उन्होंने कहा कि ऋण संकट से उबरने के लिए अपनाई गई मिव्ययिता की नीतियों का कठिन दौर बीत चुका है और बेहतर दिन आने वाला है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सिप्रास ने एक्रोपोलिस म्यूजियम द्वारा विकास पर आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि ग्रीस को तीसरे बेलआउट की प्रथम समीक्षा की समाप्ति के साथ ही एक मुश्किल भरा दौर समाप्त हो चुका है।
उन्होंने कहा कि सरकार अब उच्च बेरोजगारी की चुनौतियों से निपटने और संपत्तियों के पुनर्वितरण के लिए विकासपरक नीतियों पर ध्यान देगी।
उन्होंने कहा, “गत छह साल में पहली बार हमारे पास स्थिर आर्थिक, वित्तीय और निवेश माहौल बना है। अब मुख्य मुद्दा विकास है और सरकार की समूची कोशिश सिर्फ एक रणनीतिक लक्ष्य के लिए होगी : संतोषजनक विकास को बढ़ावा देना।”
उन्होंने कहा, “नए विकास कानून में 2021 तक 13 अरब यूरो (करीब 14 अरब डॉलर) निवेश होने की उम्मीद जताई गई है।”
सिप्रास ने कहा कि 2021 तक सरकार बेरोजगारी दर को आधा करने की कोशिश करेगी। यह दर अभी कुल श्रमिकों का करीब 24 फीसदी है।
नया विकास कानून सितंबर से लागू हो सकता है। इसमें अन्य बातों के अलावा निवेशकों के लिए कर छूट का प्रावधान किया गया है।