Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ग्रेसी सिंह का जन्माष्टमी से जुड़ाव

ग्रेसी सिंह का जन्माष्टमी से जुड़ाव

मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने बताया कि बॉलीवुड फिल्म ‘लगान: वन्स अपॉन अ टाइम इन इंडिया’ में गौरी के किरदार की वजह से प्रशंसक हर साल जन्माष्टमी के अवसर पर बेसब्री से उनकी प्रस्तुति का इंतजार करते हैं।

मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने बताया कि बॉलीवुड फिल्म ‘लगान: वन्स अपॉन अ टाइम इन इंडिया’ में गौरी के किरदार की वजह से प्रशंसक हर साल जन्माष्टमी के अवसर पर बेसब्री से उनकी प्रस्तुति का इंतजार करते हैं।

वर्ष 2001 के मशहूर गीत ‘राधा कैसे ना जले’ में ग्रेसी ने राधा का किरदार निभाया था, जो भगवान कृष्ण की पूजा करती थीं, उनका जन्म जन्माष्टमी वाले दिन हुआ था।

वर्तमान में टेलीविजन धारावाहिक ‘संतोषी मां’ में नजर आ रही ग्रेसी ने कहा, “मैं इस्कॉन मंदिर की सदस्य हूं और जन्माष्टमी पर हर साल वहां जाती हूं। मुझे खुद लगता है कि इस दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ है और मुझे इस्कॉन जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “जब से मैंने ‘लगान’ में राधा के रूप में प्रस्तुति दी है तब से प्रशंसक चाहते हैं इस पर प्रस्तुति दूं। हालांकि, यह हमेशा जन्माष्टमी के त्योहार से जुड़ा है।”

कृष्ण जन्माष्टमी गुरुवार को मनाई जा रही है।

ग्रेसी सिंह का जन्माष्टमी से जुड़ाव Reviewed by on . मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने बताया कि बॉलीवुड फिल्म 'लगान: वन्स अपॉन अ टाइम इन इंडिया' में गौरी के किरदार की वजह से प्रशंसक हर साल जन्माष मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने बताया कि बॉलीवुड फिल्म 'लगान: वन्स अपॉन अ टाइम इन इंडिया' में गौरी के किरदार की वजह से प्रशंसक हर साल जन्माष Rating:
scroll to top