बार्सिलोना, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। अर्जेटीना और एफसी बार्सिलोना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी ग्रोइन स्ट्रेन के कारण तीन सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक मेसी को एटलेटिको मेड्रिड के साथ हुए स्पेनिश लीग मुकाबले के दौरान चोट लगी। यह मैच 1-1 से बराबरी पर रहा था।
पांच बार साल के बेहतरीन खिलाड़ी चुने गए मेसी ने चोट के कारण 59वें मिनट में मैदान छोड़ दिया था। इससे तीन मिनट पहले मेसी को चोट लगी थी।
अगर बार्सिलोना की मेडिकल टीम की मानें तो मेसी को मैदान में वापसी करने के लिए कम से कम तीन सप्ताह का समय लगेगा और इस दौरान वह कई अहम मैचों में नहीं खेल सकेंगे।
मेसी को 15 अक्टूबर को मैदान में लौटने की उम्मीद है।