ग्वालियर, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में नहर की खुदाई कर रहे तीन मजदूरों की मिट्टी में दब जाने से मौत हो गई। यह घटना शनिवार देर रात की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चीनोर थाने के सूरजपुर क्षेत्र में शनिवार की रात को हरसी नहर की खुदाई में तीन मजदूर लगे हुए थे, तभी अचानक नहर की ऊपरी हिस्से की मिट्टी धस गई और काम कर रहे तीनों मजदूर उसके नीचे दब गए। बाद में तीनों ही मजदूरों की मौत हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि नहर की मिट्टी में तीन लोगों के दबकर घायल होने की सूचना डायल 108 को दी गई, मगर दो से तीन घंटे बाद वाहन पहुंचा, तब तक तीनों की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि अगर घायल मजदूरों का उपचार समय से हो जाता तो इनकी जान बच सकती थी।