नई दिल्ली, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय हवाई यातायात संगठन (आईएटीए) ने गुरुवार को कहा कि घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या फरवरी 2015 में 14.8 फीसदी बढ़ी।
आईएटीए ने एक बयान में कहा, “भारत की घरेलू मांग फरवरी में 14.8 फीसदी बढ़ी-दुनिया में सर्वाधिक।”
बयान में कहा गया, “साल-दर-साल आधार पर भारत की घरेलू मांग फरवरी में 14.8 फीसदी बढ़ी। बाजार को दी जाने वाली राहत के कारण 2014 के आखिरी हिस्से में बाजार में मांग बढ़नी शुरू हुई, जो 2015 में कायम है।”
आईएटीए के मुताबिक, भारत के बाद ब्राजील, चीन, अमेरिका और आस्ट्रेलिया में भी तेज वृद्धि दर्ज की गई।
आईएटीए का कहना है कि जनवरी-फरवरी 2015 में भारत के घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 16.7 फीसदी बढ़ी।
फरवरी में वैश्विक मांग साल-दर-साल आधार पर 5.3 फीसदी बढ़ी।
इससे पहले नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या फरवरी में 21.63 फीसदी अधिक 60.16 लाख रही, जो एक साल पहले 49.46 लाख थी।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के मासिक बयान के मुताबिक, “घरेलू विमानन सेवाओं के यात्रियों की संख्या जनवरी-फरवरी 2015 में 122.61 लाख रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 100.93 लाख थी। यह 21.48 फीसदी की वृद्धि है।”
इस दौरान इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी सर्वाधिक 37.1 फीसदी, जेट एयरवेज की 19.8 फीसदी, एयर इंडिया की 17.8 फीसदी, स्पाइसजेट की 9.2 फीसदी, गोएयर की 8.9 फीसदी और जेट लाइट की 4.5 फीसदी रही।
साथ ही एयरएशिया इंडिया की हिस्सेदारी 1.2 फीसदी, एयर कोस्टा की 1.00 फीसीद और विस्तार की 0.5 फीसदी रही।