लॉस एंजेलिस, 22 फरवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री हेली बेरी कहती हैं कि बचपन में घरेलू हिंसा का गवाह बनना उनके लिए सदमे जैसा था, जिससे वह टूट गई थीं।
छह साल की बेटी नहला और 16 महीने के बटे मेसेओ की मां हेली (48) सिर्फ पांच साल की थीं, जब अपनी मां को घर पर हिंसा और प्रताड़ना का शिकार होते देखती थी। हेली ने कहा कि बचपन में उन्होंने जो कुछ देखा वह जिंदगी भर के लिए उनके दिल-दिमाग में रह गया।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार हेली ने कहा, “मैं घरेलू हिंसा की साक्षी रही हूं। मैं ऐसे पुरुष से शादी नहीं की जो मुझे हर रोज पीटता हो, लेकिन दुर्भाग्य से मेरी मां ने की थी।”
हेली ने आगे कहा, “मैं यह बात जानती थी कि मेरी मां सिर्फ अपनी बेटियों को सशक्त और मजबूत बनाना चाहती थी, इससे ज्यादा कुछ नहीं। लेकिन उनके पास कोई उपाय नहीं था और यह सच मेरे लिए दिल तोड़ने वाला था।”
हेली ने 15 सालों तक लॉस एंजेलिस के जिनिस सेंटर में भी काम किया था, जो घरेलू हिंसा रोकने के लिए काम करता है।