Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » चंद्रबाबू नायडू ने मुस्लिमों के साथ मिलकर ईद की नमाज अदा की

चंद्रबाबू नायडू ने मुस्लिमों के साथ मिलकर ईद की नमाज अदा की

विजयवाड़ा, 16 जून (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को मुस्लिमों के साथ मिलकर ईद-उल-फितर की नमाज अदा की।

उन्होंने विजयवाड़ा में नगरपालिका के मैदान में मुस्लिमों के साथ खड़े होकर ईद की नमाज अदा की।

उन्होंने ईद के मौके पर मुस्लिम नेताओं और आम लोगों को बधाई दी।

उन्होंने वहां इकट्ठा भीड़ को संबोधित करते हुए उर्दू में मुस्लिमों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम मानवता की भलाई के लिए रमजान के महीने में रोजा रखते हैं।

नायडू ने कहा कि वह खुदा से राज्य और यहां के लोगों की समृद्धि और खुशी के लिए प्रार्थना करेंगे।

उन्होंने कहा कि तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) सरकार राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने क प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने याद दिलाया कि तीन तलाक विधेयक का विरोध करने वालों में तेदेपा पहली पार्टी थी।

नायडू ने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए राज्य के बजट से 1,100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

उन्होंने ऐलान किया कि राज्य में अल्पसंख्यकों के लिए जल्द 25 आवासीय स्कूल खोले जाएंगे।

चंद्रबाबू नायडू ने मुस्लिमों के साथ मिलकर ईद की नमाज अदा की Reviewed by on . विजयवाड़ा, 16 जून (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को मुस्लिमों के साथ मिलकर ईद-उल-फितर की नमाज अदा की।उन्होंने विजयवाड़ा में विजयवाड़ा, 16 जून (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को मुस्लिमों के साथ मिलकर ईद-उल-फितर की नमाज अदा की।उन्होंने विजयवाड़ा में Rating:
scroll to top