Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 चटगांव टेस्ट : जीत के मुहाने पर बांग्लादेश | dharmpath.com

Tuesday , 13 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » चटगांव टेस्ट : जीत के मुहाने पर बांग्लादेश

चटगांव टेस्ट : जीत के मुहाने पर बांग्लादेश

चटगांव (बांग्लादेश), 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। टेस्ट क्रिकेट में 15 महीने की वापसी करने वाली बांग्लादेश की टीम ने जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को चौथी पारी में 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट पर 253 रन बना लिए हैं।

बांग्लादेश को जीत के लिए अब 33 रनों की दरकार रह गई है। पूरे एक दिन का मैच बचा हुआ है और बांग्लादेश के हाथ में दो विकेट शेष हैं।

पदार्पण मैच खेल रहे सब्बीर रहमान (नाबाद 59) अर्धशतक लगाकर ताइजुल इस्लाम (नाबाद 11) के साथ क्रीज पर डटे हुए हैं।

तीसरे दिन के स्कोर आठ विकेट पर 228 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम को बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने रविवार को सिर्फ 12 रन जोड़ने का मौका दिया।

बांग्लादेश के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने पांच विकेट चटकाकर इंग्लैंड की दूसरी पारी समेटने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि रविवार को जहां स्टुअर्ट ब्रॉड का विकेट रन आउट के रूप में गिरा, वहीं गैरेथ बैटी को पगबाधा कर ताइजुल इस्लाम ने अंग्रेजों की पारी समेटी।

बांग्लादेश के सामने चौथी पारी में 286 रनों का लक्ष्य था, जिसे मुश्किल नहीं तो आसान भी नहीं कहा जा सकता। बांग्लादेश ने संयम भरी शुरुआत की हालांकि जमती सी लग रही बांग्लादेश की सलामी जोड़ी तमीम इकबाल (9) के आउट होने से टूट गई। उन्हें मोइन अली ने गैरी बालांस के हाथों कैच कराया।

इसके बाद बांग्लादेश इमरूल कायेस (43), मोमिनुल हक (27), महमुदुल्ला (17) और शाकिब (24) के छोटे-छोटे योगदान से 150 के करीब तक पहुंचा। छोटी-छोटी साझेदारियों से बांग्लादेश इस बीच कभी भी मजबूत नजर नहीं आया और कभी भी दबाव में उनके बिखरने की संभावना बनी रही।

लेकिन इसके बाद कप्तान मुशफिकुर रहीम (39) और सब्बीर ने छठे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी कर टीम को 227 के स्कोर तक पहुंचा दिया और बांग्लादेशी टीम में जीत की भूख बढ़ा दी।

दोनों बल्लेबाजों ने दिन के तीसरे सत्र में भी आधा समय निकाल दिया था, लेकिन तभी मुशफिकुर बैटी की गेंद पर बालांस की ओर कैच उठा बैठे और इंग्लैंड को वापसी का मौका मिल गया। अब तक एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके इंग्लिश टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने यहां दो नवोदित खिलाड़ियों मेहदी हसन मिराज और कमरूल इस्लाम रब्बी के विकेट जल्दी-जल्दी चटकाकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश की।

हालांकि बांग्लादेश के सामने जीत के लिए अब रनों की दीवार ज्यादा ऊंची नहीं रह गई है और सब्बीर रहमान यदि पांचवें दिन अच्छी शुरुआत करने में सफल रहे तो बांग्लादेश से जीत ज्यादा दूर नहीं रह गई है।

बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने पहली पारी में छह विकेट चटकाए थे और इंग्लैंड की पहली पारी 293 रनों पर सीमित करने में अहम भूमिका निभाई थी। इंग्लैंड के लिए मोइन अली (68) और जॉनी बेयरस्टो (52) ही कुछ हद तक संघर्ष कर सके थे।

हालांकि बांग्लादेश भी अपनी पहली पारी में तमीम की 78 रन की पारी के बावजूद 248 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की पहली पारी समेटने में बेन स्टोक्स (26/4) और मोइन (75/3) ने अहम रोल अदा किया था।

चटगांव टेस्ट : जीत के मुहाने पर बांग्लादेश Reviewed by on . चटगांव (बांग्लादेश), 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। टेस्ट क्रिकेट में 15 महीने की वापसी करने वाली बांग्लादेश की टीम ने जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चल चटगांव (बांग्लादेश), 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। टेस्ट क्रिकेट में 15 महीने की वापसी करने वाली बांग्लादेश की टीम ने जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चल Rating:
scroll to top