पुलिस के अनुसार, घटना थोड़े दिन पहले यानी 11 सितम्बर की रात 12:30 बजे की है। कथित तौर पर प्रार्थी बाहर का रहने वाला है और मेले और नुमायशों में सिलबट्टे बेचने की दुकान लगाता है। सहसवान में चल रहे मेले में शिल्प पत्थर आदि बेचने की दुकान लगा कर अपनी जीविका चलाता है। उसकी दुकान मेला मैदान में मेरठ दिल्ली राजमार्ग पर लगी है। प्रार्थी 11 सितम्बर को माल लेने बाहर गया हुआ था। उसका परिवार दुकान पर था दुकान पर दामाद बैठा था। उसकी 14 वर्षीय पुत्री शौच के लिए गई।
पुलिस ने कहा कि इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर जीजा बबलू पुत्र सुरेश निवासी दलित बस्ती मोहल्ला नयागंज ने किशोरी की पीठ में चाकू लगाकर मुंह में कपड़ा लपेट कर अपने मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया। चीखने की आवाज सुनकर किशोरी की बड़ी बहन और उसका पति घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने कहा कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने नामदर्ज अभियुक्त बबलू को गिरफ्तार कर जेल भेजा और किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। आरोपी बबलू की दुष्कर्म पीड़िता किशोरी की बहन से शादी तय हो चुकी है और जल्द शादी होने वाली थी।