मेड्रिड, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन की फुटबाल टीम के कोच लुइस एनरिक चार अक्टूबर को राष्ट्रीय टीम की घोषणा करेंगे। स्पेन फुटबाल महासंघ (आरएफईएफ) ने इस बात की जानकारी दी।
मेड्रिड, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन की फुटबाल टीम के कोच लुइस एनरिक चार अक्टूबर को राष्ट्रीय टीम की घोषणा करेंगे। स्पेन फुटबाल महासंघ (आरएफईएफ) ने इस बात की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, स्पेन की टीम 11 अक्टूबर को कार्डिफ में वेल्स की टीम के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी और इसके बाद चार दिन बाद सेविला में यूईएफए नेशंस लीग में हिस्सा लेगी।
आरएफईएफ ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, “स्पेन के बॉस लुइस एनरिक चार अक्टूबर यानि गुरुवार को अपनी टीम का ऐलान करेंगे।”
एनरिक ने इसी साल रूस में खेले गए फीफा विश्व कप के बाद से टीम की जिम्मेदारी संभाली है। उन्होंने यूईएफए नेशंस लीग में स्पेन के इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 और क्रोएशिया के खिलाफ 6-0 से जीत दिलाई है।