Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » चिटफंड घोटाला : ओडिशा में सीबीआई के छापे

चिटफंड घोटाला : ओडिशा में सीबीआई के छापे

भुवनेश्वर, 13 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार को ओडिशा में नौ स्थानों पर एक साथ छापे मारे हैं। ये छापे सेफेक्स इंफ्रा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित चिटफंड घोटाले के संबंध में मारे गए।

भुवनेश्वर, 13 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार को ओडिशा में नौ स्थानों पर एक साथ छापे मारे हैं। ये छापे सेफेक्स इंफ्रा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित चिटफंड घोटाले के संबंध में मारे गए।

सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि ये छापे चार जिलों -बालासोर, गंजाम, संबलपुर और भुवनेश्वर- में मारे गए।

सीबीआई की टीम ने चिटफंड कंपनी के भुवनेश्वर और अन्य तीन जिलों में स्थित मुख्यालयों और शाखा कार्यालयों में छापे मारे।

घोटाले की जांच कर रही ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा की आर्थिक अपराध शाखा ने पूर्व में सेफेक्स इंफ्रा के आठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया था और कंपनी की 12 एकड़ जमीन कब्जे में ले ली थी। इसके अलावा पिछले वर्ष कंपनी का एक बैंक खाता भी जब्त कर लिया गया था। खाते में पांच लाख रुपये थे।

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद चिटफंड घोटाले की जांच एसआईटी कर रही है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

चिटफंड घोटाला : ओडिशा में सीबीआई के छापे Reviewed by on . भुवनेश्वर, 13 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार को ओडिशा में नौ स्थानों पर एक साथ छापे मारे हैं। ये छापे से भुवनेश्वर, 13 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार को ओडिशा में नौ स्थानों पर एक साथ छापे मारे हैं। ये छापे से Rating:
scroll to top