सीआरआरसी झुझोऊ लोकोमोटिव कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने चेक गणराज्य की रेल कंपनी लियु एक्सप्रेस के साथ 2 करोड़ यूरो की तीन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) के लिए समझौता किया है।
सीआरआरसी झुझोऊ के उप महाप्रबंधक लियाओ हांग्टाऊ के अनुसार, यह ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती हैं और यह चेक गणराज्य, स्लोवाकिया और पोलैंड की रेलवे जरूरतों के अनुकूल हैं।