बीजिंग, 4 मई (आईएएनएस)। चीन के तिब्बत क्षेत्र से चिकित्सा कर्मियों का एक समूह सोमवार को नेपाल पहुंच गया है। नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में बीमारियां फैलने से रोकने में मदद के लिए ये चिकित्सा कार्यकर्ता यहां पहुंचे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चिकित्सा दल के प्रमुख वांग हई के हवाले से बताया कि तिब्बत के क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार योजना आयोग और बीमारी नियंत्रण केंद्र के 20 पेशेवर काठमांडू के अनुरोध के बाद नेपाल पहुंच गए हैं।
वांग के मुताबिक, हालांकि भूकंप प्रभावित तिब्बती क्षेत्रों में महामारी की कोई संभावना नहीं है, लेकिन नेपाल की तरफ के सीमावर्ती क्षेत्रों में महामारी की गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
उन्होंने कहा, “यदि सही समय पर मृत जानवरों और मनुष्यों के शवों का दाह संस्कार नहीं किया गया तो इससे जल और भूमि के दूषित होने का खतरा है, जिससे कई तरह की संक्रमित बीमारियां हो सकती हैं।”
वांग ने कहा कि शवों का दाह संस्कार किया जाना चाहिए और जल संसाधनों को शुद्ध करने और मच्छरों के सफाए के उपाय किए जाने चाहिए।
चीन का 59 सदस्यीय चिकित्सा दल बुधवार को काठमांडू पहुंचा था।