बीजिंग ने शुक्रवार को शीतकालीन ओलंपिक 2022 की मेजबानी जीती। ग्रीष्मकालीन तथा शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी करने वाला यह पहला शहर होगा।
विदेशी मीडिया ने हालांकि ऐसी रपटें दी हैं कि चीन के लोगों में इस समारोह को लेकर उत्साह नहीं है। लेकिन बीजिंग के मेयर तथा खेलों की दावेदारी पेश करने वाली समिति के अध्यक्ष वांग अंशन ने मंगलवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि ओपिनियन पोल में 90 फीसदी से अधिक लोगों ने दावेदारी का समर्थन किया।
वांग ने कहा, “यह ओपिनियन पोल चीन सरकार ने नहीं, बल्कि एक तीसरे पक्ष ने किया था, जिसे यह काम अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने सौंपा था।”
उन्होंने कहा कि शीतकालीन ओलंपिक खेलों की दावेदारी के लिए इस तरह का समर्थन किसी अन्य शहर के लिए शायद ही देखा गया हो। यह समारोह को लेकर चीनी लोगों की प्रतीक्षा और उत्साह को दर्शाता है।
आम चीनी नागरिकों ने खेलों का समर्थन किया है, क्योंकि आने वाले समय में इसका प्रभाव जन कल्याणकारी योजनाओं पर होने वाला है।
इसके अलावा, बीजिंग से झांगजियाकू तक हाई स्पीड रेलवे परियोजना के साल 2019 तक पूरी होने की उम्मीद है, जहां स्कीइंग से संबंधित कुछ कार्यक्रमों का आयोजन होना है। इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा में लगने वाला समय बेहद कम हो जाएगा।
उन्होंने कहा, “हम निश्चित तौर पर ऐसे खेल का समर्थन करते हैं, जो हमारे लिए सुविधानजनक सार्वजनिक परिवहन सेवा के रास्ते खोल सकता है।”