यह रिपोर्ट दक्षिण-पश्चिम चीन की चोंगकिंग नगरपालिका में हुई डब्ल्यूटीसीएफ की बैठक में जारी की गई।
डब्ल्यूटीसीएफ की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी पर्यटकों ने 2015 में विदेश यात्राओं पर 215 अरब डॉलर खर्च किए, जो अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों द्वारा खपत का 17 प्रतिशत है।
रिपोर्ट के अनुसार, 12 करोड़ से अधिक चीनी पर्यटकों ने 2015 में विदेश यात्राएं की। यह आंकड़ा सालाना आधार पर 10.09 प्रतिशत अधिक है।
बीते वर्ष अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन में भी चीनी पर्यटकों की आवक में वृद्धि दर्ज की गई।