लंदन, 25 मार्च (आईएएनएस)। चीनी फुटबाल क्लब ग्वांगझू एवरग्रेड ताजा जारी विश्व फुटबाल क्लब रैंकिंग में इटली की अग्रणी क्लब इंटर मिलान और एसी मिलान जैसी टीमों से आगे है। यह रैंकिंग फुटबालडाटाबेस डॉट कॉम ने जारी की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एशियन फुटबाल परिसंघ (एफसी)-2014 की विजेता और एशियन लीग में शीर्ष पर मौजूद एवरग्रेड टीम हालांकि पिछले संस्करण के बाद एक स्थान नीचे फिसली है और 63वें पायदान पर है।
इंटर मिलान और एसी मिलान क्रमश: 64वें और 69वें स्थान पर हैं।
स्पेन का एफसी बार्सिलोना इस विश्व रैंकिंग में अब भी शीर्ष पर है, वहीं रियल मेड्रिड दूसरे जबकि जर्मनी का बायर्न म्यूनिख तीसरे पायदान पर हैं।
एशियाई रैंकिंग में साउदी अरब का क्लब अल हिलाल एक स्थान ऊपर दूसरे पायदान पर है, जबकि दक्षिण कोरियाई क्लब जियोनबुक एफसी एक स्थान नीचे तीसरे पायदान पर पहुंच गया।