युनाइटेड रशिया पार्टी के जनरल काउंसिल के उप सचिव सर्गेई झेलेजिनयाक ने कहा कि पार्टी में अनुशासन का मुद्दा और पार्टी के सदस्यों का प्रभावी काम दोनों दलों का आंतरिक मामला रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि वार्ता के दौरान दोनों ही पार्टियों ने पार्टी सदस्यों के बीच बातचीत, शासन दक्षता की बेहतरी और सुधारों में तेजी लाने पर अत्यधिक ध्यान दिया है।