चीन के विदेश मंत्री वांग यी और उसके दक्षिण अफ्रीकी समकक्ष मेट नकोना माशाबेन ने संयुक्त घोषणा में कहा कि दोनों देशों की सरकारों ने चीन-अफ्रीका सहयोग पर फोरम की छठी मंत्रिस्तरीय बैठक के स्तर को ऊंचा उठाते हुए इसे शिखर सम्मेलन के रूप में परिणत करने पर सहमति जताई है।
दोनों देशों की सरकारों के प्रमुख इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अफ्रीकी देशों के नेताओं को आमंत्रित करेंगे। इस शिखर सम्मेलन का आयोजन चार से पांच दिसम्बर को किया जाना है।