बीजिंग, 21 सितम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के एस्ट्रानॉट सेंटर ऑफ चाइना (एसीसी) ने कहा कि अंतरिक्ष में मानव जीवन की खोज के लिए चीन की अनुसंधान परियोजना सुचारू रूप से चल रही है।
बीजिंग, 21 सितम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के एस्ट्रानॉट सेंटर ऑफ चाइना (एसीसी) ने कहा कि अंतरिक्ष में मानव जीवन की खोज के लिए चीन की अनुसंधान परियोजना सुचारू रूप से चल रही है।
एसीसी ने मंगलवार को बताया कि चीन के चार स्वयंसेवकों ने जून माह से एक सील अंतरिक्ष कैप्सूल में 180 दिन का अनुसंधान करना शुरू कर दिया है, इस दौरान अनुसंधानात्मक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल गहन अंतरिक्ष अन्वेषण में किया जाएगा।
वैज्ञानिक अनुसंधान के दौरान इस बात का परीक्षण करेंगे कि कैसे ऑक्सीजन, पानी और भोजन का इस्तेमाल अंतरिक्ष में दोबारा किया जा सकता है।
एसीसी 26 अगस्त से जारी हुए परीक्षण में मंगल के समयानुसार प्रति दिन 24 घंटे और 40 मिनट का इस्तेमाल कर रहा है।