मंगलवार को जारी सीमा शुल्क आंकड़ों के मुताबिक, देश का आयात आठ प्रतिशत घटकर 612.3 अरब युआन रहा है।
जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स (जीएसी) के मुताबिक, फरवरी में विदेशी घाटा अधिशेष सालाना आधार पर 43.3 प्रतिशत घटकर 209.5 अरब युआन रहा है।
देश का फरवरी में कुल विदेशी व्यापार मूल्य 15.7 प्रतिशत घटकर 1,430 अरब युआन रहा है।