एन्हूई में पर्यावरण निगरानी केंद्र के उपनिदेशक झू यू ने कहा कि झील में नीले शैवाल का स्तर एक जुलाई के सामान्य स्तर से 852 प्रतिशत तक बढ़ गया है। आमतौर पर शैवाल गर्मियों के दौरान तापमान बढ़ने पर उत्पन्न होते हैं। ये शैवाल चाहू झील में पेय जल के दो स्रोतों बकोऊ और चुआनचैंग में भी पसर गए हैं। दर्जनभर पर्यावरणकर्मी झील से इन नीले शैवालों को हटाने की कोशिश कर रहे हैं।
झू ने कहा, “हम पानी की गुणवत्ता पर नजर रख रहे हैं। जांच में विषैला पदार्थ माइक्रोसिस्टीन नहीं पाया गया है। हम जलापूर्ति के लिए स्वच्छता प्रक्रिया बढ़ा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि आपातकालीन जलापूर्ति व्यवस्था की तैयारी कर ली गई है। अगले दस दिनों में अन्य जल स्रोतों से लगभग 50,000 टन पानी की आपूर्ति की जा सकती है।
इस साल इन शैवालों को नियंत्रित करने के लिए 22.0 करोड़ युआन (लगभग 3.5 करोड़ डॉलर) से अधिक की धनराशि खर्च की गई है। अब तक 1,20,000 टन नीले शैवाल निकाले जा चुके हैं।