गौरतलब है कि जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी22) का आगाज सात नवंबर से हुआ है, और यह 18 नवंबर तक जारी रहेगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ को दिए एक साक्षात्कार में सलाहुद्दीन ने कहा कि दक्षिण-दक्षिण सहयोग सीओपी22 में वार्ता का एक मुख्य क्षेत्र है और इसके पास जलवायु परिवर्तन के एजेंडे को बढ़ाने की एक महान क्षमता है।
उन्होंने कहा कि इस ²ष्टिकोण के साथ विकासशील देश अपने उपयोग की जरूरत पर इसी तरह प्रतिक्रिया करने के लिए सक्षम हो सकते हैं।