मृतकों में 92 दमकलकर्मी, 10 पुलिसकर्मी और 48 अन्य शामिल हैं। लापता लोगों में 12 दमकलकर्मी, एक पुलिसकर्मी और 10 अन्य लोग हैं।
विस्फोट में घायल हुए कुल 367 लोग अभी भी अस्पताल में हैं, जिनमें से 20 की हालत गंभीर है।
तिआनजिन के एक गोदाम में 12 अगस्त को रात लगभग 11.30 बजे दो विस्फोट हुए। इस गोदाम में भारी मात्रा में विषाक्त रसायन रखे हुए थे, जिनमें लगभग 700 टन सोडियम सायनाइड भी था।
गौरतलब है कि शनिवार को वायुमंडल में अत्यधिक मात्रा में प्रदूषक नहीं पाया गया लेकिन पानी के नमूनों की जांच में सायनाइड की अत्यधिक मात्रा का पता चला है।
विस्फोट स्थल बिन्हाई न्यू एरिया के प्रचार अधिकारी के अनुसार, इलाके में स्थित 300 से अधिक प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल सोमवार से नए सत्र के लिए खुलेंगे। विस्फोट के कारण क्षतिग्रस्त हुए 16 किंडरगार्टेन एवं विद्यालयों की मरम्मत पूरी कर ली गई है।