चीन का कोई प्रधानमंत्री 13 साल बाद कनाडा के दौरे पर है। इस दौरे पर ली के साथ उनकी पत्नी चेंग होंग और कई वरिष्ठ चीनी अधिकारी भी हैं।
ली, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो के आमंत्रण पर यहां पहुंचे हैं। टड्रो 30 अगस्त से छह सितंबर तक चीनी शहर हांगझू में हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान चीन के आधिकारिक दौरे पर थे।
ली ने ओटावा पहुंचने के बाद कहा कि चीन और कनाडा संबंध गहरे हैं। दोनों देशों के बीच अपार संभावनाएं और विकास के भरपूर अवसर हैं। ली और टड्रो ओटावा में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
इस दौरान दोनों के बीच कई द्विपक्षीय सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी होंगे। ली, कनाडा के गवर्नर जनरल, सीनेट के स्पीकर, हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर और कुछ अन्य स्थानीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
ली और टड्रो मोंट्रिल में कनाडा-चाइना बिजनेस फोरम और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी संबोधित करेंगे।