शी ने कहा, “मैं चीन सरकार, चीनी लोगों और अपनी ओर से इस हादसे में मारे गए लोगों और उनके परिवार वालों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता हूं।” उन्होंने कहा कि चीन किसी भी रूप में आतंकवादी हमलों की कड़े रूप में निंदा करता है।
शी ने कहा, “आतकंवाद से निपटने, क्षेत्र में स्थिरता लाने और लोगों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान को चीन का पूरा सहयोग प्राप्त है।”
गौरतलब है कि पाकिस्तान के लाहौर के सार्वजनिक पार्क में रविवार शाम को आत्मघाती बम विस्फोट में 72 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में सर्वाधिक संख्या महिलाओं और बच्चों की है। इस हमले में 300 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
पाकिस्तान के एक आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
उँ्रल्ली स्री्रीिल्लील्ल िूल्ल’िील्लूी ढं’्रंल्ल्र ूल्लीस्रंी छंँी ूं’
इएकखकठ, टूंँ 29 (्रल्लँं) — उँ्रल्ली ढी्रीिल्ल ्र ख्रल्लस्र्रल्लॅ ल्ल टल्लिंील्ल ं ेींॅीो ूल्ल’िील्लूी ँ्र ढं’्रंल्ल्र ूल्लीस्रं टंेल्लल्ल ं्रल्ली ंी्र ूं’ ्रल्ल ँी ्रूो छंँी ्रल्ल ढं’्रंल्ल.
क’ ि’्र’ी ील्ल िल्ल ुीँं’ाो ँी उँ्रल्ली ॅील्लेील्ल ंल्ल िस्रीस्र’ी ंल्ल ्रिल्ल े स्रील्लं’ ल्लंेी ं ँीांी’ ूल्ल’िील्लूी ँी ्र्रूे ंल्ल िँी्रों्रे’्री, ं्र ्रि.
उँ्रल्लं स्रस्रीी्रे ्रल्ल ंल्ल ो ंल्ल िूल्लीिेल्ल ्रल्ल ँी ल्लॅी स्र्रु’ीीे ँीी्र ूं’ ँं ँं ूंी िँीं ूं’्री, ्र ं्र.ि
ढं’्रंल्ल ँं ँी ंल्लूँ स्रस्र ो उँ्रल्लं ्रल्ल ्रीाा ूेुंी्रे,ोंीॅं ्रि ुं्र’्र ंल्ल िील्ली ँीोंीो ्र स्रीस्र’ी, ँी ं्र.ि
अ ्र्रूीि ुेुी ँ्र ं स्रु’्रू स्रं’ ्रल्ल छंँी ल्ल रल्लिंील्ल्रल्लॅ, ‘्र”्रल्लॅ ं ‘ीं 72 स्रीस्र’ी ंो टल्लिं ेल्ल्रल्लॅ, ्रल्लू’्िरल्लॅ ं ‘ंॅी ल्लेुीो ेील्ल ंल्ल िूँ्र’ीिल्ल, ंल्ल ्रिल्ल्न्रल्लॅ ेी ँंल्ल 300 ँी.