हेराक्लिओन, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के वरिष्ठ अधिकारी लियु युनशान रविवार को ग्रीस की यात्रा पर पहुंचे।
सीपीसी की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्य लियु अपने ग्रीस प्रवास के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के प्रयास के तहत ग्रीस के नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं। वह यहां कई सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेंगे।
लियु की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब चीन और ग्रीस व्यापक सामरिक साझेदारी की 10वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। दोनों देशों के बीच हाल के वर्षो में काफी घनिष्ठ सहयोग देखा जा रहा है।
ग्रीस ने चीन की बेल्ट एंड रोड पहल के साथ अपनी विकास रणनीति को एकीकृत करने और पश्चिम व पूरब के बीच एक केंद्र के रूप में भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता जताई। पीरियस बंदरगाह परियोजना को चीन-ग्रीस सहयोग के एक प्रमुख परियोजना के रूप में देखा जा सकता है।