Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » चीन के विदेशी पूंजी भंडार में गिरावट

चीन के विदेशी पूंजी भंडार में गिरावट

देश का विदेशी पूंजी भंडार जुलाई में 42.5 अरब डॉलर घटा है। देश के विदेशी पूंजी भंडार में लगातार तीसरे महीने गिरावट आई है।

इस दौरान, देश का स्वर्ण भंडार भी जून के 62.397 अरब डॉलर से घटकर जुलाई में 59.238 अरब डॉलर हो गया। साल 2015 की दूसरी तिमाही में देश का विदेशी पूंजी भंडार कुल 40 अरब डॉलर घटा है। पूंजी भंडार अभी गत सात तिमाहियों के निचले स्तर पर है और इसमें लगातार चौथी तिमाही गिरावट आई है।

चीन के विदेशी पूंजी भंडार में गिरावट Reviewed by on . देश का विदेशी पूंजी भंडार जुलाई में 42.5 अरब डॉलर घटा है। देश के विदेशी पूंजी भंडार में लगातार तीसरे महीने गिरावट आई है।इस दौरान, देश का स्वर्ण भंडार भी जून के देश का विदेशी पूंजी भंडार जुलाई में 42.5 अरब डॉलर घटा है। देश के विदेशी पूंजी भंडार में लगातार तीसरे महीने गिरावट आई है।इस दौरान, देश का स्वर्ण भंडार भी जून के Rating:
scroll to top