शेंझेन कंपोनेंट इंडेक्स 1.52 फीसदी गिरावट के साथ 9,739.89 पर बंद हुआ।
सूचकांक में बुधवार को 4.89 फीसदी उछाल दर्ज किया गया था। उससे पहले के दो सत्रों में गिरावट रही थी।
उल्लेखनीय है कि बुधवार शाम भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने घोषणा की थी कि बाजार नियामक चाइना सिक्योरिटीज रेगुलेटरी कमीशन के सहायक अध्यक्ष झांग युजुन पर कानून के गंभीर उल्लंघन के आरोप में जांच चल रही है।
पुलिस ने मंगलवार सुबह कहा था कि चीन की प्रमुख शेयर ब्रोकर कंपनी सीआईटीआईसी सिक्योरिटीज कंपनी लिमिटेड के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के विरुद्ध इनसाइडर ट्रेडिंग और इनसाइड (आंतरिक गोपनीय) सूचनाओं को बाहर करने के आरोप में जांच की जा रही है।
चाइनेक्स्ट इंडेक्स हालांकि 0.37 फीसदी तेजी के साथ 1,933.30 पर बंद हुआ।