मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक, दुतेर्ते की अगले महीने चीन और जापान के दौरे की योजना है, जो 30 जून को उनके सत्ता संभालने के बाद दक्षिण-पूर्व एशिया से बाहर उनका पहला दौरा होगा।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने संवाददाता सम्मेलन में यह पूछे जाने पर कि क्या इस दौरे से दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर चीन-फिलीपींस के बीच का विवाद प्रभावित होगा, कहा कि दोनों पक्ष चर्चा के जरिए इस विवाद को सुलझाने के इच्छुक हैं। ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसे खत्म नहीं किया जा सके।