शानडोंग प्रांत के पिंगई काउंटी में शुक्रवार को सुबह 8.0 बजे जब खान ढही, उसमें कुल 29 खदानकर्मी काम कर रहे थे। उनमें से चार खदानकर्मी बचकर बाहर निकलने में कामयाब रहे।
शुक्रवार को खदान में फंसे छह व्यक्तियों को बाहर निकाल लिया गया था, जबकि शनिवार की सुबह एक और नाबालिग खदानकर्मी को बचा लिया गया। नाबालिग का पैर एक बोल्डर के नीचे फंस गया था।
बचा लिए गए खदानकर्मियों में एक व्यक्ति का उपचार गहन चिकित्सा कक्ष में चल रहा है, हालांकि उसकी हालत स्थिर है। किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।
खदान में दो जगहों पर फंसे हुए खदानकर्मियों को बचाने में 700 बचावकर्मी लगे हुए हैं, हालांकि हादसे के कारण क्षतिग्रस्त हो चुके शॉफ्ट के कारण उन तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है। इसके अलावा बचावकर्मी फंसे हुए खदानकर्मियों तक पहुंचने के लिए भारी मशीनों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
इससे पहले, बचाव दल के विशेषज्ञों ने कहा कि बचावकर्मियों ने दो अलग-अलग स्थानों पर फंसे 18 खदानकर्मियों का पता लगा लिया। हालांकि सुरंग के लगातार ढहने और चट्टानों के गिरने से बचाव कार्यो में बाधा आ रही है।
हालांकि, अभी तक खदान के ढहने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
चीन भूकंप नेटवर्क्स केंद्र के आधिकारी माइक्रोब्लॉग के मुताबिक, पिंगई काउंटी में रिक्टर पैमाने पर चार तीव्रता के भूकंप की वजह से यह हादसा हुआ।