Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन : चुनाव में धोखाधड़ी के लिए 477 दंडित

चीन : चुनाव में धोखाधड़ी के लिए 477 दंडित

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की सिचुआन प्रांतीय समिति ने एक बयान में कहा कि सभी 477 लोग 19 अक्टूबर, 2011 को सिचुआन में सीपीसी की नानचोंग नगरपालिका समिति के स्थाई सदस्यों के चुनाव में रिश्वत लेने के मामले में शामिल थे। इनमें से अधिकतर सीपीसी के सदस्य और अधिकारी हैं।

इस मामले की पिछले साल शुरू हुई जांच में पता चला कि चुनाव में धोखाधड़ी के लिए 16 अधिकारियों को रिश्वत की पेशकश की गई, अन्य 227 ने रिश्वत के लिए बिचौलिये का काम किया, 230 अधिकारियों ने रिश्वत ली, जबकि अन्य चार ने अपने कर्तव्यों की उपेक्षा की।

बयान के मुताबिक, इस दौरान कुल 1.672 करोड़ युआन (26.3 लाख डॉलर) की रिश्वत दी गई।

इस धोखाधड़ी के जरिये यीलोंग काउंटी के पूर्व पार्टी प्रमुख यांग जिआनहुआ को सीपीसी नानचोंग नगरपालिका समिति का स्थाई सदस्य चुना गया। इसके लिए नगरपालिका समिति के सदस्यों को सार्वजनिक कोष से 8,00,000 युआन की रिश्वत दी गई।

यांग को रिश्वत लेने और देने व सत्ता के दुरुपयोग के लिए 20 साल कैद की सजा सुनाई गई है, जबकि लिउ होंगजिआन (नानचोंग के तत्कालीन पार्टी प्रमुख) को कर्तव्यों की उपेक्षा करने के लिए तीन साल कैद की सजा सुनाई गई है।

चीन : चुनाव में धोखाधड़ी के लिए 477 दंडित Reviewed by on . कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की सिचुआन प्रांतीय समिति ने एक बयान में कहा कि सभी 477 लोग 19 अक्टूबर, 2011 को सिचुआन में सीपीसी की नानचोंग नगरपालिका समिति कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की सिचुआन प्रांतीय समिति ने एक बयान में कहा कि सभी 477 लोग 19 अक्टूबर, 2011 को सिचुआन में सीपीसी की नानचोंग नगरपालिका समिति Rating:
scroll to top