रियो डी जनेरियो, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्राजील के लिए खेलने वाले मिडफील्डर लुकास लिमा ने कहा है कि वह अगले साल चीन जा सकते हैं।
लिमा इस समय ब्राजीलियाई क्लब सांतोस के लिए खेल रहे हैं। इस क्लब के साथ उनका कार्यकाल 2017 तक का है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, साम्बाफुट न्यूज पोर्टल ने लिमा के हवाले से लिखा है, “अगर मैं यहां से जाता हूं तो यह मेरे लिए और क्लब के लिए काफी अच्छा होगा।”
उन्होंने कहा, “यह मेरा घर है, मेरे दोस्त यहां हैं। वहां (चीन) जाने की संभावना है लेकिन मैं इस बारे में सोचूंगा। मेरा मानना है कि अगर मैं करार बढ़ता हूं तो उसमें क्लब छोड़ने का भी नियम है जो दोनों के लिए अच्छा है।”
ब्राजील के लिए 12 मैच खेल चुके लिमा के बयार्न म्यूनिख, नापोली और पोटरे में जाने की भी अटकलें हैं।