Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » चीन : तेज रेल नियंत्रण प्रणाली का सफल परीक्षण

चीन : तेज रेल नियंत्रण प्रणाली का सफल परीक्षण

प्रणाली का नाम टीसीएसएन रखा गया है। इस सूचना संचरण नेटवर्क का विकास चाइना रेलवे रोलिंग स्टॉक कारपोरेशन (सीआरआरसी) के झूझो संस्थान में हुआ है।

इस प्रणाली के तहत रेलगाड़ियों से मिली सूचनाओं का संचरण, प्रोसेसिंग, संग्रहण और प्रदर्शन किया जाता है।

सीआरआरसी संस्थान के शोधार्थियों के मुताबिक, रेल नियंत्रण की पुरानी प्रणालियां बैंडविड्थ और रफ्तार सीमा पर निर्भर थीं, जबकि टीसीएसएन विस्तारित बैंड विड्थ के कारण बेहतर तरीके से काम करती है और माइक्रोसेकेंड में काम करती है।

टीसीएसएन की संचरण गति पुरानी प्रणालियों से कम से कम 60 गुना अधिक है।

नई प्रौद्योगिकी से सीआरआरसी को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में विदेशी प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबला करने की एक अतिरिक्त शक्ति मिली है।

चीन : तेज रेल नियंत्रण प्रणाली का सफल परीक्षण Reviewed by on . प्रणाली का नाम टीसीएसएन रखा गया है। इस सूचना संचरण नेटवर्क का विकास चाइना रेलवे रोलिंग स्टॉक कारपोरेशन (सीआरआरसी) के झूझो संस्थान में हुआ है।इस प्रणाली के तहत र प्रणाली का नाम टीसीएसएन रखा गया है। इस सूचना संचरण नेटवर्क का विकास चाइना रेलवे रोलिंग स्टॉक कारपोरेशन (सीआरआरसी) के झूझो संस्थान में हुआ है।इस प्रणाली के तहत र Rating:
scroll to top