बीजिंग, 21 फरवरी (आईएएनएस)। ईयर ऑफ मंकी के प्रथम सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद, चीनी फिल्म बाजार के लिए दूसरा वर्ष भी काफी महत्वपूर्ण है।
चीनी सिनेमाघरों में चंद्र नव वर्ष की छुट्टियों के छह दिनों के दौरान लगभग तीन अरब युआन कीमत की टिकटों की बिक्री हुई।
स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ प्रेस, पब्लिकेशन, रेडियोस फिल्म एंड टेलीविजन (एसएपीपीआरएफटी) के मुताबिक, पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान बॉक्स ऑफिस पर आठ फरवरी से 13 फरवरी के दौरान टिकट बिक्री 67 प्रतिशत थी।
नववर्ष के सातवें दिन वैलेंटाइन डे के अवसर पर 58 करोड़ युआन मूल्य की टिकटों बिक्री हुई, जो पिछले साल के मुकाबले 150 प्रतिशत अधिक है।
वैलेंटाइन डे के तुरंत बाद, बीते सप्ताह में चंद्र नववर्ष की छुट्टियों को दो बेहतरीन अवसर भी मिले हैं।
बॉक्स ऑफिस की रोजाना कमाई 50 करोड़ युआन के आसपास है। इसके साथ ही लगभग 10 करोड़ लोग रोजाना सिनेमाघरों में जाते हैं। सप्ताह में कई रिकॉर्ड टूटे हैं।