चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनईंग ने कहा, “हम संबंधित पक्षों से शांति व संयम बरतने, वर्तमान हालात से वार्ता द्वारा सही तरीके से निपटने और तनाव बढ़ाने वाली किसी भी गतिविधि को रोकने की अपील करते हैं।”
दुष्प्रचार अभियान को लेकर उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया के बीच सीमा पर गुरुवार को कथित गोलाबारी के बाद हुआ ने यह टिप्पणी की है।
हुआ ने कहा कि चीन प्रायद्वीप के हालात पर नजर रखे हुए है और हाल की घटनाओं से बेहद चिंतित है।
उन्होंने कहा कि चीन क्षेत्रीय शांति व स्थिरता की सख्ती से सुरक्षा करेगा और तनाव में इजाफा करने वाली किसी भी गतिविधि का विरोध करता है।
हुआ ने कहा, “चीन प्रायद्वीप में शांति व स्थिरता चाहने वाले सभी पक्षों के साथ काम करने का इच्छुक है।”